Ind vs Eng: Irfan Pathan says Hardik Pandya place in the playing XI is difficult | वनइंडिया हिंदी

2021-02-02 248


Four-match Test series between Team India and England to begin in 5 feb, The first match between the two teams will be played at the MA Chidambaram Stadium in Chennai. India's star all-rounder Hardik Pandya has returned to the team for this series. It will be interesting to see if Virat will feed the spin all-rounder or give Hardik a chance in this match.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब बस कुछ घंटों का ही समय बचा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि विराट इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर को खिलाएंगे या फिर हार्दिक को मौका देंगे। टीम की प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा है कि हार्दिक को वॉशिंगटन सुंदर की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है।


#IndvsEng #IrfanPathan #HardikPandya

Videos similaires